आप सभी के सहयोग और अपेक्षाओं के अनुरूप ये वेबसाईट www.chandrakarsamaj.com अपनी शानदार सफलता के साथ 5 वां वर्ष पूरे करने जा रहा है, समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों ने अपना बायोडाटा भेजकर इसे संभव बनाया है, निश्चित ही विवाह तय करने में छत्तीसगढ चंद्राकर महिला समाज रायपुर का प्रकाशन सौभाग्य और वेबसाईट का डाटा आपके लिए मददगार साबित हुआ होगा, उन सभी लोगों को बहुत बहुत बधाई जिनका विवाह सौभाग्य के माध्यम से तय हुआ है, सौभाग्य 2018 प्रकाशन प्रगति पर है, आप अपना अपडेट भेजिये, विवाह हुई है या नहीं हुई है बतायें, किसी तरह का करेक्शन, सुधार करना है तो बतायें, पता, मोबाईल नंबर, एजुकेशन, कंपनी, पद, व्यवसाय बदल जाने की सूचना जरूर दें, जिससे आपका सही और वर्तमान स्थिति की जानकारी प्रकाशित कर सकें, महिला समाज की ये पूरी गतिविधि के लिए आर्थिक सहयोग भी आप ही लोगों के द्वारा मिलता रहा है, सौभाग्य 2018 के लिए भी विज्ञापन दर इस तरह से रखी गई है, कलर फूल पेज 4500 रू और आधा पेज 2250 रू, अपना पारिवारिक शुभकामना संदेश, व्यापारिक प्रतिष्ठान का विज्ञापन देकर प्रकाशन में सहयोग करें |